Kalki 2898 AD 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन समेत कई सितारे नजर आएंगे। अब फैन्स इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जो कल यानी 10 जून को रिलीज होने वाला है, लेकिन उससे पहले मेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण अनोखे अवतार में नजर आ रही हैं।
Kalki 2898 AD से दीपिका का सामने आया बेहद शानदार नया लुक
‘कल्कि 2898 AD’ में प्रभास जहां भैरव का किरदार निभाने जा रहे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन ‘अश्वत्थामा’ के किरदार में नजर आएंगे। अभी तक दीपिका के किरदार का खुलासा नहीं हुआ है। अब एक्ट्रेस का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें उनका शानदार लुक देखने को मिल रहा है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस बिखरे बालों और चेहरे पर झुर्रियों के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। वहीं उनके पीछे कुछ लोग हाथ में तलवार और भाले लिए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि उम्मीद की शुरुआत उनसे होती है।
𝐓𝐡𝐞 𝐡𝐨𝐩𝐞 𝐛𝐞𝐠𝐢𝐧𝐬 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐡𝐞𝐫.#Kalki2898AD Trailer out Tomorrow.@SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD @saregamaglobal @saregamasouth #Kalki2898ADonJune27 pic.twitter.com/m89FpSyZ8M
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) June 9, 2024
रणवीर सिंह खुद को नहीं रोक सके कमेंट करने से
दीपिका की पोस्ट पर उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, बूम, स्टनर। वहीं फाइटर में उनके को-स्टार अक्षय ओबेरॉय ने फायर इमोजी शेयर किया है। ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Also Read : Chandu Champion इस दिन होगी रिलीज़, एडवांस बुकिंग शुरू