SINGRAULI NEWS : पुलिस ने अवैध रेत लोड ४०७ टिपर वाहन को को जप्त कर की कार्यवाही

SINGRAULI NEWS : पुलिस ने अवैध रेत लोड ४०७ टिपर वाहन को को जप्त कर की कार्यवाही

SINGRAULI NEWS  :  कोतवाली पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन कर रहे ४०७ टिपर वाहन को जमुआ रोड पंजाबी रसोई के पास से जप्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जमुआ रोड बैढन मे एक पीले रंग का 407 वाहन अवैध रेत बालू लोड कर बिक्री करने के लिए जाने वाला है, सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुधेश तिवारी द्वारा तत्काल कोतवाली पुलिस टीम जमुआ रोड बैढन रवाना किया गया तभी पंजाबी रसोई के बगल से जमुआ जाने वाली रोड पर एक 407 वाहन जाता दिखा जिसे रोककर चेक किया जिसे चालक प्रसाद साकेत पिता जैतलाल साकेत उम्र 22 वर्ष साकिन खजुरी थाना बैढन जिला सिंगरौली म.प्र. का चला रहा था वाहन 407 क्रमांक एमपी 66जी0801 जिसमे रेत बालू लोड है ।

चालक प्रसाद साकेत से रेत बालू के संबंध मे कागजात चाहे गए जो कोई कागजात नही होना तथा वाहन मालिक के कहने पर रेत बालू लोड कर बिक्री करने हेतु आना बताया गया जो आरोपी चालक का कृत्य धारा 379, 414 ता.हि. एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत दण्डनीय पाए जाने से वाहन 407 क्रमांक एमपी66जी0801 मय लोड रेत के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता ,अ0पु0अ0 सिंगरौली शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में, न0पु0अ0 विध्यंनगर पी.एस. परस्ते की देखरेख में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.सुधेश तिवारी द्वारा संपन्न की गयी। कार्यवाही में निरी.सुधेश तिवारी, सउनि विजय अग्निहोत्री, प्र.आर.242 सूर्यभान,प्रआर 336 सुरेन्द्र भुजवा, आर.गौतम कुमार,आर.संजू धुर्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *