सिंगरौली~: दिल का दौरा पडऩे से गोड़बहरा में पदस्थ एएनएम की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घोघरा निवासी एएनएम सोनमती केवट शुक्रवार को घर पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में उसे सरई स्वास्थ्य केंद्र सरई में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि बेहोश होने के बाद अस्पताल पहुंचने में देर हो जाने की वजह से मौत हुई है।
Posted inMadhya Pradesh
हृदयगति रूकने से गोड़बहरा में पदस्थ एएनएम की मौत
