साहकार ग्लोबल कम्पनी के आफिस में तोड़फोड़ व मारपीट करने के आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी पहुंचे जेल

साहकार ग्लोबल कम्पनी के आफिस में तोड़फोड़ व मारपीट करने के आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी पहुंचे जेल

सिंगरौली~:  बीते दिनों रेत ठेकेदार सहकार ग्लोबल लिमिटड कम्पनी के कार्यालय में जाकर कुछ दबंगों ने तोड़फोड़ व मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02.05.24 को बलियरी में सहकार ग्लोबल लिमिटेड कम्पनी के आफिस में जाकर तोड़फोड़ व कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट में आरोपीगणों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र.663/24 धारा 294, 323, 365, 427, 506, 147, 148, 149 भादवि (गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी, अपहरण,तोड़फोड़, बलवा) जैसी गंभीर धाराओं का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के तीन घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो,डंडे बरामद किये गये। 04.05.24 को आरोपियों रमेश कुमार शाह पिता बैज नाथ शाह उम्र 27 वर्ष, राजकुमार शाह पिता गीता प्रसाद शाह उम्र 20 वर्ष, गोलू उर्फ सोनू उर्फ महेन्दर शाह पिता शालिकराम शाह उम्र 19 वर्ष, राकेश कुमार शाह पिता रूपचन्द्र शाह उम्र 21 वर्ष, लवकेश शाह पिता रामसेवक शाह उम्र 20 वर्ष सभी निवासी बलियरी थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेद दिया।

हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली~:  दिनांक 03.05.24 को फरियादी संयज कुमार तिवारी पिता रमाकांत तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी चितरवई खुर्द थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके चाचा चन्द्रवली प्रसाद निवासी चितरवई खुर्द थाना बैढ़न को पुरानी रंजिस के कारण आरोपी राजेश्वरी प्रसाद पाण्डेय पिता भैयाराम पाण्डेय निवासी चितरवई खुर्द थाना बैढ़न जिला सिंगरौली द्वारा जान से मारने की नियत से टंगारी से गंभीर रूप से घायल कर दिया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 657/24 धारा 307 भादवि ( जान से मारने की नियत से हमला) का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। घटना के तत्काल बाद ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को जेल भेजा गया। आहत का अस्पताल मे ईलाज चल रहा है।

आदतन अपराधी पहुंचा जेल

सिंगरौली~:  बीते दिनों फरियादी रूपेश पाण्डेय पिता रामकरन पाण्डेय उम्र 20 वर्ष निवासी धतुरा पोखरा थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके गांव का ही आदतन अपराधी रामू उपाध्याय पिता सुरेश उपाध्याय निवासी धतुरा पोखरा बैढ़न सिंगरौली (म.प्र.) गांव के ही सभ्यजनों से शराब के लिए पैसे रूपयों की माग करता है एवं शराब पीकर फुटपाथ मचाने का आदी है जिस पर से थाना कोतवाली में उक्त आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 661/24 धारा 294,327,506 भादवि ( गाली गलौज, अड़ीबाजी, जान से मारने की धमकी) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया जाकर जेल भेजा गया है।

अवैध रेत के परिवहन में लिप्त टै्रक्टर हुआ जप्त

सिंगरौली~:  कोतवाली पुलिस को 03.05.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बलियरी तरफ से एक स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर चोरी का बालू (रेत) लोड कर बिक्री हेतु परिवहन कर रहा है जिसकी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बलियरी तिराहा के पास घेराबन्दी कर स्वराज कपनी का ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 53 एए 5047 मय ट्राली में बालू (रेत) लोड जप्त किया गया तथा ट्रैक्टर चालक उपरोक्त का कृत्य धारा 379, 414 ताहि. 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत दण्डनीय पाए जाने से ट्रैक्टर क्र. एमपी 53एए 5047 मय ट्राली लोड रेत के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया व अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कार्यवाही में ए रहे शामिल

उक्त घटनाओं से संबंधित कार्यवाहियों में निरी.सुधेश तिवारी, उनि नृपेन्द्र सिंह, उनि रामजी शर्मा, उनि संदीप नामदेव, सउनि विजय अग्निहोत्री,सउनि अमित शर्मा, सउनि सजीत सिंह, प्रआर 426 जीतेन्द्र सेंगर,प्रआर राय सिंह, प्रआर अवधलाल सोनी, आर 662 अभिमन्यु उपाध्याय,प्रआऱ 242 सूर्यभान प्रआर मो.कौशर, आर संजू धुर्वे, आर. नारेन्द्र सिंह,आर. गौतम कुमार, टुम्मन पन्द्रे, आर. अजय बिन्द,योगेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *