सिंगरौली~: सरई थाना क्षेत्र के गन्नई निवासी राम सुभग प्रजापति पिता शंकर प्रसाद प्रजापति उम्र ३० वर्ष ने आराजी क्रमांक ५९८/१, ५९८/३ क्रय किया था। उक्त जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। भूमिस्वामी ने जब निर्माण कार्य पर आपत्ति जतायी तो उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की जिससे उसे चोट आयी है।
पीड़ित ने मामले की शिकायत सरई थान में दर्ज करायी है। पीड़ित रामसुभग ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि कुछ दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। पीड़ित जब अपनी जमीन पर पहुंचा और अवैध निर्माण पर रोक लगाने की बात कही तो दबंगों द्वारा उसके साथ गाली गलौच तथा मारपीट की गयी। पीड़ित ने बताय कि उक्त मामले की शिकायत जब व सरई थाने में दर्ज कराने गया तो वहां कम्प्यूटर खराब था लिहाजा वह चार घंटे बैठा रहा। अंतत: उसकी शिकायत ऑफलाईन दर्ज की गयी।
Posted inMadhya Pradesh