सिंगरौली~: बरगवां थाना क्षेत्र के बाघाड़ीह के पास तेज रफ्तार भागती एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार 5 वर्षीय बालक अहंश प्रजापति की मौत मौके पर ही हो गई और उसके पिता महेश प्रजापति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में महेश की मां मानमति प्रजापति 47 साल और 7 वर्षीय बेटा हिवांश प्रजापति गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि महेश अपनी मां और दोनों बेटों के साथ बाइक से बरगवां बाजार आया हुआ था। बाजार में खरीदारी करने के बाद रात को जब वह वापस अपने गांव तिनगुड़ी जा रहा था, उसी समय बाघाडीह के पास सामने से तेज गति से आ रही पिकअप नंबर एमपी 28 जी 7037 के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक उछलकर दूर जा गिरी और बाइक में सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। बाइक सवार पिता-पुत्र और दादी बाजार में खरीदारी करने के बाद हंसी-खुशी घर लौट रहे थे, लेकिन उनकों नहीं पता था कि एक पिकअप चालक काल बनकर सामने से आ रहा है। मां ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसे यह दिन देखना पड़ेगा कि जब उसकी नजरों के सामने जवान बेटे और मासूम पोते की मौत होगी। घटना के बाद से मां का हाल बेहाल है। दर्दनाक सड़क हादसे को देख गांव के लोग भी आक्रोशित हो गए और घटना को लेकर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर बरगवां थाना पुलिस पहुंच गई थी।