सिंगरौली~: शुक्रवार को देशभर में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भगवान परशुराम का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। सिंगरौली जिले में भी जगह जगह आयोजन किये गये है। इसी तारतम्य में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) इकाई जिला सिंगरौली के तत्वाधान में भगवान श्री परशुराम जी का जन्म उत्सव हर्दी कुशमहरा एवं आसपास के ग्राम वासियों के सहयोग से बड़े ही धूमधाम पूर्वक मनाया गया।
उक्त आयोजन में ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में जुटे कई सैकड़ा लोगों ने भगवान परशुराम के जीवन तथा उनके उपदेशों को आत्मसात करने का प्रण लिया।