सिंगरौली~: एनटीपीसी विंध्याचल स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा समय समय पर विभिन्न खेल कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। इसी कड़ी में दिनांक 10.05.2024 को परियोजना के एनएच3 ग्राउंड में स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा 14 दिवसीय व्हीपीएल 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में टोटल 08 टीमों से 140 प्रतिभागीगण बड़े ही उत्साह के साथ भाग ले रहे है। उद्घाटन मैच टीम विंध्य वेवराइडर्स बनाम टीम बीरा बॉयज़ के बीच खेला गया। टीम बीरा ब्वायज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंध्य वेवराइडर्स की टीम ने 70 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य के जवाब में बीरा बॉयज़ 55 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, इसलिए इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच विंध्य वेवराइडर्स ने 14 रन से जीत लिया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री समीर शर्मा नें अपने उद्बोधन में कहा कि स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए सयंत्र में कार्य करने के साथ-साथ अपने दैनिक दिनचर्या में खेल-कूद को भी महत्व देना चाहिये। साथ ही उन्होनें सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और दैनिक जीवन में खेलों के महत्व के बारे में भी बताया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री समीर शर्मा उपस्थित रहें। साथ ही आयोजन के दौरान महाप्रबंधक(प्रचालन) श्री पार्थ नाग, महाप्रबंधक(आर एल आई) श्री त्रिलोक सिंह, एवं स्पोर्टस काउंसिल के अध्यक्ष व महाप्रबंधक(ग्रीन केमिकल्स) श्री सुजय कर्माकर, जनरल सेक्रेटरी स्पोर्ट्स काउंसिल श्री ओपी सिंह के साथ-साथ स्पोर्ट्स काउंसिल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
Posted inMadhya Pradesh