किराना दुकान कीआड़ में गांजा बेचता था ब्यापारी
लंघाडोल पुलिस ने सवा किलो गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
सिंगरौली~: लंघाडोल थाना क्षेत्र के ग्राम लंघाडोल के एक किराना दुकान से पुलिस ने दबिश देते हुये करीब सवा किलो गांजा जप्त कर आरोपी का गिरफ्तार कर ली है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा तथा एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के देखरेख में किया गया।
लंघाडोल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मुखबिरों के जरिये सूचना मिली कि लंघाडोल गांव के एक किराना दुकान में गांजा बिक्री का कारोबार चल रहा है और वहां पर गांजा भी रखा हुआ है। थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये पुलिस टीम के साथ रवाना हुये। जहां लंघाडोल पुलिस ने कुंजलाल साहू पिता स्व. रामदुलारे साहू उम्र 58 वर्ष के किराना दुकान में दबिश देते हुये आरोपी के कब्जे से एक किलो दो ग्राम गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये गिरफ्तार किया गया।उक्त कार्रवाई में शेषमणि ताण्डिया, प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह, राजकुमार प्रजापति, रामनाथ सिंह, आर. आबिद कुरेशी, सम्पत सिंह, महेन्द्र चौरसिया, ज्ञान सिंह सहित अन्य भूमिका सराहनीय रही।
Posted inMadhya Pradesh