सिंगरौली~: माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रजमिलान अंतर्गत पहरीटोला निवासी एक 20 वर्ष की युवती रविवार की अल सुबह घर के बाहर शौच करने गई थी। जहां कुएं में उसका तैरता हुआ शव मिला है। युवती कुएं में कैसे गिरी फिलहाल कारण अज्ञात है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामजतन शाह की 20 वर्षीय बेटी सीमा शाह रविवार की अल सुबह करीब 5 बजे घर से तकरीबन 8 मीटर दूर नाले में शौच करने गई थी। जब दो घण्टे तक सीमा घर वापस नही आई तो उसकी तलाश शुरू कर दी गई। इस बीच उसका शव कुएं में तैरता हुआ दिखाई दिया।
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार सीमा की शादी नौगई गांव में तय हुई थी और आज शादी के संबंध में रिश्तेदार भी मृतिका के घर आने वाले थे।
Posted inMadhya Pradesh