ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाये थे सोने चांदी के जेवर व नगदी
देवसर~: जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ौरा में बीती रात प्रदीप चतुर्वेदी के घर में धावा बोलकर लाखों कीमत के सोने-चॉदी के जेवरात एवं लाखों रूपये नगद को चोरों ने पार कर दिया। वही बाथरूम के लिए घर से बाहर निकले पीड़ित के साथ अज्ञात चोरों ने मारपीट भी किया है। वही ग्रामीणों ने एक संदेही को पकड़ा भी है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार चतुर्वेदी पिता नागेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 32 वर्ष निवासी खड़ौरा के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर बारी-बारी से सभी तीनों भाइयों के कमरे का ताला तोड़कर सोने-चॉदी के जेवरात पार कर गये। फरियादी प्रदीप रात करीब 2 बजे बाथरूम के लिए बाहर निकले तो भाई ओमप्रकाश एवं संजय के कमरा का ताला टूटा था।
जहां वहां के अलमारी व पेटी का लाक टूटे हुये थे। इसे देखा और सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। जैसे ही बाहर निकले चोरों ने उन्हें घेरकर मारपीट किया। चोरों ने लाखों रूपये की सोने-चॉदी के जेवरात व नगद भी पार कर गये। पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध भादवि की धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चोरों के तलाश में जुट गये है।
Posted inMadhya Pradesh