सिंगरौली विस्थापित मंच की बैठक में बसाहट को लेकर हुई चचा
सिंगरौली~: सिंगरौली विस्थापन मंच की बैठक अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें एनसीएल प्रबंधन से हुई चर्चा के संबंध में अवगत कराते हुए बताया गया कि एनसीएल प्रबंधन जल्द ही विस्थापन नीति से अवगत करा देगा कि विस्थापन किस तरह से कैसे होगी। विस्थापन मंच द्वारा अब तक किये गये प्रयासो को भी उपस्थित जनो को अवगत कराया गया।विस्थापन मंच के वीरेन्द्र गोयल ने बताया कि सीएमडी का कहना था कि भलुगढ़ में एक स्थान पर बसाहट होने से अच्छी तरह विकसित किया जा सकता है। एनसीएल मुख्यालय जहां बने उसी के आस-पास लोगो को विस्थापन मंजूर है। जिसके लिए वैढ़न में 4-5 टुकड़ो में अलग- अलग स्थानो पर शासकीय जमीन का आंकड़ा दिया गया है ।उनका कहना था कि जहां एनसीएल मुख्यालय बने उसी के आस पास बसाहट होनी चाहिए। यदि भलुगढ़ में बसाहट करनी हो तो वही पास में कनई में शासकीय अराजी है जहां पर एनसीएल मुख्यालय बनाया जाय। यदि वैढ़न में मुख्यालय बनाया जाता है तो वैढ़न में ही बसाहट कराया जाय। विस्थापन मंच ने यह भी मुद्दा उठाया है कि भूमि स्वामी यदि भूमि नही प्राप्त करता है तो उस स्थित में एनसीएल प्रबंधन अपना रूख स्पष्ट करे। यही बताया गया कि अलग अलग वार्डो में बसाहट होने पर भी किसी एक वार्ड का रेट निर्धारित कर सभी वार्डो के मुल्य के निर्धारण में एक रूपता होना चाहिए।
एनसीएल सीएमडी की विस्थापन के प्रति सकरात्मक सोच होने से विस्थापन अच्छा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस संबंध कलेक्टर के साथ जल्द ही चर्चा करने के उपरांत कोई निर्णय निकलकर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बैठक में अब तक किये गये प्रयासों की समीक्षा, आज तक की प्रगति, भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने के साथ-साथ बसाहट स्थल भूमि, मकानों ,परिसंपत्तियों का अधिक आर्थिक लाभ अर्जित करने के उपाय के संबंध मे चर्चा गई। इस मौके पर सिंगरौली विकास मंच के अध्यक्ष दधिलाल सिंह, ललित श्रीवास्तव, वीरेन्द्र गोयल, मनोज कुलश्रेष्ठ, नरेन्द्र चन्द सिंह, मास्टर कृष्ण कुमार जायसवाल, प्रदीप गुप्ता सहित करीब आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh