अबाध विद्युत प्रदान करने हेतु लगाये जायेंगे दस अतिरिक्त ट्रांसफार्मर

अबाध विद्युत प्रदान करने हेतु लगाये जायेंगे दस अतिरिक्त ट्रांसफार्मर

पुराने मीटर हटाकर लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर

सिंगरौली~:   जिले में विद्युत वितरण करने वाली पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शहरी संभाग के द्वारा लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर अनवरत बिजली प्रदाय करने के प्रयास किए जा रहे हैं। एक तरफ उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण अबाध विद्युत प्रदाय करने के लिए 10 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ उपभोक्ताओं की रीडिंग संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए स्मार्ट इनर्जी मीटर लगाए जा रहे हैं। गर्मी में लोड बढ़ने और फाल्ट, फ्यूज की समस्या का समाधान करने के लिए शहरी संभाग में सर्वे किया गया था। जिसमें 10 ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया गया, जहां पर ट्रांसफार्मर्स की क्षमता वृद्धि किया जाना आवश्यक समझकर कंपनी से 10 नये और 200 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर की मांग की गई थी। जो सिंगरौली आ गये हैं, इन स्थानों में पहले 100 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर उपयोग किए जा रहे थे। 10 नये स्थानों में स्वीकृति मिलने के उपरांत एक-दो दिन के अंदर ही इन सभी ट्रांसफारमर्स को बदल दिया जायेगा। इनमें बिलौंजी बस्ती, देवरा बस्ती, नवानगर बाजार, पहाड़ी टोला बलियरी, ताली पुलिया, स्टेडियम के सामने व मोरवा के कई स्थान चिन्हित किए गये हैं। जहां पर अधिक लोड है और 10 वर्ष या उससे भी अधिक समय से क्षमता में वृद्धि नहीं की गई है। ऐसे स्थानों पर नये ट्रांसफार्मर लगाए जायेंगे।
शहरी संभाग में उपभोक्ताओं के यहां जाकर रीडिंग लेने की समस्या का समाधान भी कर लिया गया है। वैढ़न वन फीडर के उपभोक्ताओं के यहां पुराने मीटर हटाकर वहां पर नये व स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक कुल 888 नग स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इन मीटरों से वाईफाई के जरिए रिमोट से ही रीडिंग करने की सुविधा है। इसके साथ ही अधिक बिल होने और उपभोक्ता के द्वारा जमा नहीं करने पर सर्विस लाइन को काटे बिना ही विद्युत आपूर्ति बंद करने की सुविधा होगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *