खेलकूँद के पश्चात उपस्थित लोगो को स्वच्छता की दिलाई गई शपथ
सिंगरौली~: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनपद पंचायत क्षेत्र तियरा में सिंगरौली सिंघम स्पोर्ट्स के अध्यक्ष संजय सिंघम शाह सहित कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रीष्मकालीन समर कैंप सीजन 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को तमाम खेल गतिविधियों को लेकर शिक्षा , स्वास्थ्य , स्वच्छता के ऊपर प्रशिक्षण शिविर चलाया गया।
उक्त शिविर में बच्चों के द्वारा कई प्रकार के खेलकूंद के कार्यक्रम आयोजित किये गए। समर कैम्प में 150 बच्चों भाग लिया। ज्ञात हो कि विधायक सिंगरौली के द्वारा एक करोड़ 60 लाख रुपए की सौगात पूर्व में ही दी गयी है। युवा खेलकूद विभाग और विधायक सिंगरौली के द्वारा खेलकूद के लिए कई सामग्रिया उपलब्ध कराई गई है जिसे देख बच्चों के मन में खुशियाँ साफ तौर पर देखने को मिल रही है। सिंगरौली विधायक के समर कैंप में पहुंचते ही बच्चों ने गर्मजोशी के साथ ताली बजाकर उनका स्वागत किया। सिंगरौली विधायक ने बच्चों के समक्ष जाकर योग व्यायाम और खेलकूँद में भाग लिया। साथ ही कहा कि बच्चों को किसी भी प्रकार की कमी नही आने देंगे। खेलकूँद से लेकर पढ़ाई लिखाई तक की सभी व्यवस्थाऐ करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, जनपद सदस्य प्रेमलाल शाह, सरपंच बंसराज सिंह, सहयोगी कार्यकर्ता पुष्पेंद्र रजक,सत्येंद्र शाह, संदीप बैस,मुकेश रजक, लवकुश शाह, संजय बैस, अजय रजक, रामानुज शाह धनुष शाह पुष्पराज रजक, वॉलिंटियर ट्रेनर मनोज विश्वकर्मा, अमरकेश बैस, विकास बैस, देव शाह, उदय नारायण बैस, अशीष शाह, प्रिंस शाह साहित सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे।