SINGRAULI NEWS : सिंगरौली जिले के अतिथि शिक्षक संघ ने अपने साथ सूत्रीय मांगों को लेकर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लगभग 72500 अतिथि शिक्षक नियमित 16 वर्षों से अल्प मानदेय पर सेवाएं देते आ रहे हैं। अब शिक्षक इस कार्य के अलावा अन्य कोई काम करने की स्थिति में नहीं है।
शासन इसपर तनिक भी विचार ना करते हुए चाहे जब काम से अलग करते रहने की प्रक्रिया बंद नहीं कर पा रहा है जो अत्यंत दुख का विषय है। शासन के द्वारा समय-समय पर जारी नीतियों के चलते अधिकतम अनुभवी अतिथि शिक्षक बहुत बड़ी संख्या में काम से बाहर भी होते आ रहे हैं जो रोजी-रोटी के लिए दर दर भटक रहे हैं। आर्थिक तंगी के कारण 100 से अधिक अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके हैं।
अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंयी से निवेदन किया है कि कोई स्थाई नीति बनाकर अधिकतम कार्य अनुभव कार्य दिवसों के आधार पर अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करवाने एवं अन्य समस्याओं का शीघ्र निराकरण करवाने की कृपा करें। सात सूत्रीय मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांगों पर विचार करने की मांग की है।