SINGRAULI NEWS : जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत जियावन के ग्राम अकौरी में स्थित सेमरा नदी में साफ-सफाई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद पंचायत देवसर के अध्यक्ष श्री प्रणव पाठक मुख्य अतिथि एवं SINGRAULI मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवसर श्री संजीव तिवारी तथा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मती पप्पु देवी साकेत, सचिव श्री राज किशोर धर दुवेदी, बीपीओ राजेन्द्र द्विवेदी तथा क्षेचिय पी.सी.ओ. श्री रामजी माझी एवं ग्राम पंचायत के समस्त जन प्रतिनिधि/ग्रामीण जनता/महिला स्वसहायता समूह की महिलायें उपस्थित रहे। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सेमरा नदी के साफ-सफाई कार्य का अभियान चलाया गया।
Posted inMadhya Pradesh
SINGRAULI NEWS : जल संवर्धन अभियान अंतर्गत सेमरा नदी की हुई साफ सफ़ाई
