मध्य प्रदेश राज्य मंत्री राधा सिंह वर वधु को देगी आशीर्वाद, दिव्य अखंड ज्योति की निकली शोभायात्रा
सिंगरौली ~: शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में दिव्य अखंड ज्योति के बारहवें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी कल 27 अक्टूबर दिन रविवार को सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया गया है। वही आज शनिवार को मां ज्वाला देवी के दिव्या अखंड ज्योति शोभायात्रा निकाली गई जो नगर भ्रमण किया।
मां ज्वालामुखी भगवती देवी मंदिर एवं विवाह समिति शक्ति नगर सोनभद्र के प्रधान पुजारी व अध्यक्ष पंडित श्लोकी प्रसाद मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी देवी मंदिर शक्ति नगर के प्रांगण में आगामी 27 अक्टूबर को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। श्री मिश्र ने बताया कि 27 अक्टूबर को प्रात: 10:00 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात 10:00 बजे से 12:00 तक मां का सिंगार एवं पूजन विधि विधान से किया जाएगा। तत्पश्चात सायं 3:00 बजे से सामूहिक विवाह का आयोजन सुनिश्चित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह मौजूद रहेंगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अ.आ. आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जीत सिंह खरवार, जिला अध्यक्ष सोनभद्र भाजपा नंदलाल गुप्ता, सिंगरौली भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी नागेंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी एसडी सिंह, उदय नारायण सिंह गुड्डू मौजूद रहेंगे। वही गौरवमयी उपस्थिति बीपी सिंह राजा बाबा, श्रीमती वीणा सिंह, राजेंद्र सिंह बघेल, बृषभान अग्रवाल, राम सकल, वीरेंद्र पाठक, सीधी विधायक रीति पाठक, रामनरेश पासवान की उपस्थिति में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात शाम 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा। संरक्षक मंडल के केसी शर्मा, आदित्य नारायण मिश्रा, शत्रुघ्न पांडे, सत्यनारायण बंसल, देशराज अग्रवाल, ओमप्रकाश बंसल, के बी मिश्रा, अजीत तिवारी, सनी शरण, प्रशांत श्रीवास्तव, आरके उपाध्याय, उत्तम जायसवाल, संजीव अग्रवाल, सत्य प्रकाश सिंह, एसके दुबे, अशोक पांडे, प्रमोद बरेलिया, ईश्वर चंद्र सर्राफ, ताराचंद्र कारीवाल, सुरेंद्र लोहिया, लव कुश पांडे, रवि राय, पन्नालाल, बाबूराम सर्राफ, यश बंसल ने कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की हैं।