सिंगरौली ~: द हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में अपने कर्मचारियों के साथ वेलफेयर के लिए राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम बैढ़न में द हंस प्रीमियर लीग का सफल आयोजन करवाया गया,जिसमें चार टीमों ने भाग लिया,पहला मैच चितरंगी पैंथर व चितरंगी फाइटर के बीच खेला गया,जिसमें चितरंगी फाइटर ने यह मैच 7 विकेट से शानदार जीत अपने नाम किया,वही दूसरा मैच बैढ़न हीरो एवं बैढ़न लायंस के बीच खेला गया,जिसमे बैढ़न हीरो 38 रनों से विजयी हुई। फ़ाइनल मैच बैढ़न स्टार एवं चितरंगी स्टार के बीच खेला गया,जिसमें बैढ़न स्टार 79 रनों से शानदार जीत हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन हरिकेश मौर्या ने बनाये, उन्होनें2 मैचों में 224 रन बनाए एवं 3 विकेट लिए,जिसके बाद हरिकेश को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के अध्यक्ष देवेश पांडेय उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्री पांडेय ने अपने वक्तव्य में द हंस फाउंडेशन के सभी टीमों को बधाई देकर प्रोत्साहित किया एवं आगे उन्होंने कहा कि द हंस फाउंडेशन के द्वारा जिस तरह से अपने कर्मचारियों के साथ प्रतियोगिता करायी जा रही है, यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास है। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी राजेश सोनी उपस्थित रहे। राजेश सोनी ने द हंस फाउंडेशन के सभी टीमों को बधाई देते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि द हंस फाउंडेशन जिस तरह से गांव के सुदूर क्षेत्रों में दवा वितरण एवं चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करवा रही है, एवं अपने फाउंडेशन के कर्मचारियों को मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोई न कोई प्रतियोगिता करवाया जाता है। वास्तव में ये काबिले तारीफ है। द हंस प्रीमियर लीग का सफल आयोजन एवं उसकी रूपरेखा धरातल पर उतारने वाले परियोजना प्रबंधक डॉ आदित्य कुमार पांडेय, एवं परियोजना समन्वयक सुश्री अवंतिका यादव और जनसपंर्क अधिकारी दिलीप मिश्रा (फार्मासिस्ट) की अहम भूमिका रही।