शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तियरा के बच्चों ने किया सासन पावर लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण

शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तियरा के बच्चों ने किया सासन पावर लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण

सिंगरौली ~:   शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तियरा के कक्षा 11वीं के व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे सूचना प्रौद्योगिकी आई0टी0 टेऊड के कुल 40 बच्चों के दल ने अपने शिक्षकों के साथ किया परियोजना का भ्रमण । औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत परियोना के आई0टी0 विभाग के प्रमुख श्री उमेशधर दुबे, टेऊनिंग विभाग के श्री निशांत गुप्ता, श्री रजतकांती घोष, सुरक्षा विभाग के श्री जसपाल, ऑपरेशन के तारिणी मोहन, एडमिन विभाग के विवेक प्रधान, टी0जी0एम0 के मनोज शाह ने बहुमूल्य जानकारियॉं पावर प्वांइट के माध्यम से बच्चों को दी । विद्यालय के शिक्षको श्री अशोक सिंह, अरोरा श्रीवास्तव, पिंकी शाह के सानिध्य में बच्चों ने देश की सबसे विशाल एकीकृत विद्युत परियोजना का औद्योगिक भ्रमण किया ।

औद्योगिक भ्रमण के आरंभ में परियोजना के टेऊनिंग एवं डवलपमेन्ट विभाग के टेऊनिंग सेन्टर में सुरक्षा विभाग द्वारा सेफ्टी इंडेक्शन कराया गया एवं परियोजना में होने वाली अनेक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया और कार्य व्यवहार एवं आवश्यक सावधानियों के बारे में बताया गया। तद्उपरांत विभिन्न सुरक्षा उपकरणों जैसे इयर प्लग, हेलमेट भी प्रदान किये गये, साथ ही साथ पावर प्लांट प्रजेन्टेशन के माध्यम से इसकी विशालतम परियोजना के निर्माण संचालन के विभिन्न आयामों को देखा। छात्र दल के कई बच्चों ऊषा कुमारी, अभिषेक वैश्य, वर्षा सिंह, काजल शाह, सत्यधर दुबे, का कहना था कि जब भी हम भी इस परियोजना को बाहर से देखते थे तो हमे इसकी विशालतम काया की विभिन्न तरह की कल्पनाएॅं अपने मन में किया करते थे । किन्तु हमने यहॉं आकर जाना कि यह परियोजना हमारे सोच से भी विशाल है हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र में देश की इतनी विशाल परियोजना स्थापित है । यहॉं के अधिकारियों एवं कर्मचारियेां के व्यवहार और सहयोगी आचरण को देखकर हमारे अंदर एक नई ऊर्जा की लहर का संचार हुआ है और हमने यह संकल्प लिया है कि हम भी उच्च शिक्षा प्राप्त करके देश एवं समाज की सेवा करेंगें । कार्यक्रम को सफल बनाने में सी0एस0आर0 विभाग फुजैल अहमद, नृपेन्द्र पाण्डेय, अवनीश कुशवाहा, मिथिलेश शाह ने सहभागिता कर अपने ढेर सारे अनुभव साझा किए तथा परियोजना की तरफ से उपहार देकर बच्चों के भावी जीवन के लिए मार्ग दर्शन देते हुए ढेंर सारी शुभकामनाएॅं दी। विद्यालय के प्राधानाचार्य श्री रामभजन शर्मा ने सासन पावर के सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *