मध्य प्रदेश में जबलपुर पुलिस ने कल रात कार्रवाई करते हुए टी20 वर्ल्ड कप पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 19 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, एक टेलीविजन और 10,000 रुपये से अधिक नकद, सट्टा पट्टी और कुछ दस्तावेज बरामद किए।
बीती रात माढ़ोताल थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में कुछ लोग टी-20 वर्ल्ड कप पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर की घेराबंदी कर अंदर घुस गई, जहां ऑनलाइन जुआ खेल रहे सभी बदमाशों ने पुलिस को देखकर अपना सामान बिखेर दिया और भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए 9 लोगों में से 3 उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। छह लोग बिहार के रहने वाले निकले। कि वह पिछले कुछ दिनों से मकान किराये पर लेकर इसी तरह से ऑनलाइन सट्टा लगा रहा था। पुलिस फिलहाल इन लोगों से पूछताछ कर रही है कि इनका गिरोह कितना व्यापक है और किन राज्यों में ये इस तरह का दांव लगाते हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इनके संबंध सट्टा किंग सतीश सनपाल से तो नहीं हैं।
जानकारी के अनुसार आरोपियों के नाम
- सोनू कुमार मुखिया(23) निवासी मोहन बहेरा थाना बहेरा जिला दरभंगा बिहार,
- मनीष कुमार (25) निवासी मरधा थाना मरधा जिला गाजीपुर यूपी,
- अजय कुमार(20) निवासी मिरजापुर थाना दरभंगा बिहार,
- सुमित सेनी(22) निवासी अलदार पगारी जमालपुर बिहार,
- सतीश कुमार उर्फ गोलू (23) निवासी बोरी थाना कमसाबाद जिला गाजीपुर,
- अमरजीत कुमार साहनी (24) निवासी फुलवडिया थाना मनीगाझी जिला दरंभंगा बिहार,
- सोनू मुखिया (18) निवासी रमोली थाना बहेरा जिला दरभंगा बिहार,
- अशोक मुखिया (28) निवासी मथोर थाना अल्लीलगर जिला दरभंगा बिहार
- रवि जायसवाल (19) निवासी रोजा थाना गाजीपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश