SINGRAULI NEWS : एनसीएल की निगाही परियोजना में कार्य कर रही कंडोई कंपनी में रोजगार की मांग को लेकर स्थानीय विस्थापित पिछले 11 जून से धरने पर अनवरत बैठे हैं। विस्थापितों का कहना है कि एनसीएल प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि 14 जून को ओबी कंपनी के मालिक के साथ बैठक कर समाधान निकाला जायेगा। 14 को कम्पनी के अधिकारियों तथा एनसीएल के अधिकारियों के बीच वार्ता हुयी परन्तु इसकी जानकारी विस्थापितों को नहीं दी गयी।
धरने पर बैठे विस्थापितों ने आरोप लगाया कि एनसीएल प्रबंधन पुलिस बल का प्रयोग कर धरना खत्म करने का दबाव बना रहा है। धरनारत विस्थापितों ने यह भी आरोप लगाया कि उनके धरनास्थल पर पेयजल व्यवस्था तथा लाईट की व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया गया। विस्थापितों का कहना है कि यदि दो दिनों के अन्दर सुनवाई नहीं हुयी तो विस्थापित उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।