सिंगरौली जिलें में चोरी की वारदातों पर लगाम कसने को लेकर सिंगरौली पुलिस ऐक्टिव मोड पर आ गई है पुलिस की कई टीमें पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्य पर लग गई है सिंगरौली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र सहित पुलिस चौकी इलाके में पुलिस चप्पे चप्पे पर गस्त करती नजर आ रही है चोरों को उनके अंजाम तक पहुँचाने के लिए पुलिस की कार्यशैली अब ऐसे मुकाम पर है.
जहाँ पुलिस किसी भी हालत में चोरों सहित अनैतिक कार्यों व आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को बख्शने के मूड़ में तो बिल्कुल नहीं लग रही है। एक तरफ भीषण गर्मी के कारण आम जनजीवन बेहाल है गर्मी के कारण दिन तो कष्टदाई है
वहीं रात चैन की नींद में सोने की आस हर किसी की होती है परंतु पुलिस कर्मियों को न तो दिन का सुकून मिलता है न तो रात का चैन। पुलिस कर्मियों के साथ कदमताल करने में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता भी पीछे नही है पुलिस कप्तान सहित उप पुलिस अधीक्षक एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी लगातार दिन रात आपराध और अपराधियों पर लगाम कसने को लेकर सडक़ पर हैं।