सिंगरौली~: रिलायंस सासन पावर लिमिटेड में अज्ञात आरोपियों द्वारा कंटेनर का ताला तोड़कर दस हजार कीमत का कापर वायर चोरी कर लिया गया था। मामले की शिकायत पर कोतवाली थाना क्षेत्र की सासन चौकी पुलिस ने आरोपी मोहित साकेत को गिरफ्तार किया है तथा आरोपी के कब्जे से कापर वायर जप्त कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13 /05/2024 को अजय कुमार सिंह पिता अशर्फी सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी रावटसगंज हाल पता रिलायंस सासन पावर लिमिटेड ने लिखित आवेदन पत्र दिया कि दिनांक 02/05/24 के शाम 6:00 बजे से दिनांक 12/05/2024 की सुबह 8:00 बजे के बीच रात्रि में स्वीच यार्ड के बगल में रखे कंटेनर का ताला तोड़कर उसमें घुसकर अज्ञात चोरों के द्वारा केबल कापर वायर चोरी कर ले गया चोरी की गई कापर वायर की लंबाई 3 मीटर कीमती करीबन 10,000/- रूपये आवेदक की रिपोर्ट पर चौकी सासन थाना बैढ़न में अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 702/ 2024 धारा 457,380 आईपीसी. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया तथा अज्ञात आरोपियों की पता तलाश किया गया जिसमे दिनांक 25/07/2024 को आरोपी मोहित साकेत पिता शंभू साकेत उम्र 29 वर्ष निवासी बरगवां को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जिसे जेल भेज दिया गया हैं तथा अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में उनि, प्रियंका मिश्रा, सउनि संतोष साकेत ,लेखचंद्र दोहरे प्रआर. बलराज सिंह, हेमराज पटेल ,फूल सिंह ,मो.कौशर आर. राजकुमार शाक्य ,मुकेश पटेल,जितेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Posted inMadhya Pradesh