सिंगरौली ~: विंध्य क्षेत्र का एक ऐसा कलाकार जो लगातार अपने सुपरहिट गानों से दर्शकों के दिल पे राज करता आ रहा है और वो नाम है सुधीर पाण्डेय।
आपको बता दें कि सुधीर पाण्डेय के ज्यादातर बघेली भाषा में गाने रिलीज होते आए हैं जो सोशल मीडिया में महीनों तक ट्रेंडिंग में भी रहे हैं। लेकिन इस बार हाल ही में सुधीर पाण्डेय ने अपने चाहने वालों के लिए हिंदी गाना गाया है जो काफी पसंद किया जा रहा है।
इस गाने का टाइटल है “बरसात” गाने के वीडियो में बेहद रोमांटिक अंदाज़ में अंकित पटेल और स्वाती दीपांकर ने अभिनय किया है।
सुधीर पाण्डेय ने बताया की हमारे इस नए गाने की रिकार्डिंग दिल्ली में संपन्न हुई है,और गाने के म्यूजिक डायरेक्टर आर पी सोनी जी हैं,असलम रजा के निर्देशन में वीडियो शूट हुआ है,इस गाने को शिवांश ने अपने शब्दों से सजाया है। जो ए आर म्यूजिक बघेली हिंदी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ।
Posted inMadhya Pradesh