सिंगरौली ~: केन्द्रीय कार्यालय एनटीपीसी एवं पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार एक पौधा माँ के नाम के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में एक पौधा माँ के नाम के अंतर्गत नगर अनुरक्षण परिसर मे वृक्षारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण अभियान का मुख्य उदेश्य कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक करना है।
कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार नें अपने उद्बोधन में कहा कि एनटीपीसी विंध्याचल पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है और आगे भी इसी तरह इस दिशा में कार्य करती रहेगी। साथ ही उन्होनें उपस्थित सभी लोगो से अधिक से अधिक पेड़ लगा कर पर्यावरण संरक्षण एवं धरती को हरा-भरा बनाने के लिए एक पेड़ माँ के नामअभियान से जुड़ने की अपील की एवं सभी को जागरूक भी किया ।इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल)ई सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(मेंटीनेंस एवं एडीएम) आशुतोष सत्पथी, महाप्रबंधक(हरित रसायन) सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री) डी के अग्रवाल, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) राकेश अरोड़ा एवं सभी वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ-साथ सभी कर्मचारियों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया।