DM नें टूटे एन एच 31 से बाढ़ प्रभावित गांवों का नाव से किया निरीक्षण दिए यह निर्देश

DM नें टूटे एन एच 31 से बाढ़ प्रभावित गांवों का नाव से किया निरीक्षण दिए यह निर्देश

बलिया ~:   जिले मे खतरा बिंदु से ऊपर बह रही सरयू नदी की बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। नदी की लहरों के दबाव के कारण बुधवार की मध्य रात्रि के बाद लगभग 40 मीटर एनएच 31 सड़क चांददियर के पास टूट गया। बाढ़ का पानी तेज गति से बंधे के दूसरी ओर चांद दियर यादव बस्ती और आसपास के रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर गया।जैसे तैसे लोगों ने छतों पर अपना ठिकाना बनाया है।

वहीं, सूचना पर पहुंचे आला अधिकारी व एनडीआरएफ टीम बचाव कार्य में जुटी है। एक हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ ही मवेशियों को भी बंधा पर पहुंचाया गया। किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बाढ़ विभाग बोल्डर मंगवाकर एनएच मरम्मत का प्रयास में जुट गया है। वाया माझी यूपी-बिहार आने-जाने वाले वाहनों का संचालन बिल्कुल ठप्प हो गया है।

रात को अचानक लगभग एक बजे के करीब सड़क का 40 मीटर हिस्सा चौड़ाई में बह गया । उस समय लोग अपने घरों में गहरी निद्रा में सो रहे थे। अचानक घरों में पानी घुसता देख अफरा तफरी मच गयी। लोग छतों पर व उंचे स्थानों पर जाकर अपनी जान बचाये। महिलाएं व बच्चे रोने और चिल्लाने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर घर नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने के लिए कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क की पटरी खोदी गई थी, फिर मिट्टी डाल दिया गया था। जिसके कारण सड़क कमजोर हो गई थी, जो सरयू नदी की बाढ़ का दबाव नहीं झेल सकी।
सड़क बहने के बाद चांद दियर ग्राम पंचायत के आधा दर्जन गांव बाढ़ के पानी में डूब गए। वहीं अन्य गांव से बाढ़ में डूबे गांवों का संपर्क भंग हो गया है। बाढ़ की पानी में घिरे यादव नगर, छोटा प्लाट, बड़ा प्लाट, चक्की चांद दियर, लोहा टोला के डेरा सहित आधा दर्जन गांव बाढ़ के पानी से टापू बन गए हैं। इन गांवों की एक हजार से अधिक आबादी को एनडीआरएफ टीम ने गुरुवार को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इस आपदा में किसी की जान नहीं गई है।
एनडीआरफ इंस्पेक्टर श्रीनिवास ने बताया कि हम लोग चार बजे भोर में मौके पर आ गये थे। अब तक एक हजार लोगों को हमारे जवान रेस्क्यू करके बाहर निकाले हैं। उनका सामान, जानवर सब कुछ उनके घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। जो शेष बचे हैं, उन्हें बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार, तहसीलदार बैरिया सुदर्शन कुमार, बाढ़ खण्डे के एसडीओ अमृतलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।
जिलाधिकारी नें एनएच 31 सड़क को 24 घंटे में दुरुस्त करने के लिए अधिकारियो को निर्देशदिया,
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने तहसील बैरिया के अंतर्गत चाददियर पुलिस चौकी के पास टूटे एनएच-31 सड़क तथा नाव से बाढ़ प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एनएच 31 के अधिकारी से वार्ता कर निर्देश दिया कि मिर्जापुर से कम से कम 8 ट्रक बोल्डर गिरवाकर किसी भी हाल में शुक्रवार की शाम तक सड़क का मरम्मत कर आवागमन चालू कराने का निर्देश दिया।
एसडीएम सुनील कुमार को निर्देश दिया कि सड़क बन जाने के बाद गावों में घुसे पानी को कई पंपिंग सेट लगाकर निकाला जाए। अगर दो मीटर पानी भी निकल जाए तो काफ़ी राहत हो सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि रात्रि 1:30 बजे बाढ़ के पानी से सड़क कट जाने के बाद सभी प्रशासनिक अधिकारियो, एनडीआरएफ और पुलिस फोर्स की तत्काल मौके पर भेजा गया। बाढ़ से प्रभावित गांव को बचाने के लिए चार बोट और एनडीआरएफ के माध्यम से गांव के व्यक्तियों को बचाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि नाव की क्षमता के हिसाब से व्यक्तियों को बैठाएं और बोट में बैठने वाले व्यक्तियों की सूची अवश्य बना लें। बोट में फोर्स भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने नाव से बाढ़ से प्रभावित गांवों में पहुंचे। उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी चार से पांच मीटर भरा हुआ है। गंगा नदी खतरा बिंदु से दो मीटर ऊपर बह रही है। यहां की आबादी लगभग 1200 जो बाढ़ से प्रभावित है। एडीएम को निर्देश दिया कि राहत शिविरों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए और खाने पीने की व्यवस्था की जाय। निरीक्षण में एसडीएम बैरिया सुनील कुमार, एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *