सिंगरौली ~: स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिला प्रशासन, औद्योगिक संस्थानों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा जन-जन तक स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में एनसीएल अमलोरी परियोजना द्वारा कल्याण मंडपम सामुदायिक भवन में स्वच्छ स्ट्रीट फूड प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई। सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता के साथ सभी व्यंजन परोसे तथा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का समाज को संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत सिंगरौली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं अधिकारी कर्मचारी गण एवं आम जनमानस से संवाद करते हुए स्वच्छता के महत्व और उसे बनाए रखने में आम जनमानस की भूमिका पर प्रकाश डाला और मुख्य महाप्रबंधक एनसीएल अमलोरी को स्वच्छता के दिशा में निरंतर किये जा रहे प्रयासों की तारीफ की और स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय छात्र-छात्राएं, शिक्षक गण, औद्योगिक संस्था के अधिकारी कर्मचारी एवं भारी संख्या में आम जनमानस उपस्थिति रही।
Posted inMadhya Pradesh