MP News : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से मंगलवार को नकुलनाथ ने नामांकन दाखिल किया। जहां नकुलनाथ ने अपने हलफनामे में जिस संपत्ति का जिक्र किया है उसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा।
2019 में नकुल नाथ देश के सबसे अमीर सांसद
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ देश के सबसे अमीर सांसद थे। उस वक्त उनके पास करीब 630 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन में सांसद नकुल नाथ ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है, जिसमें उनके पास लगभग 700 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है।
नकुल के पास 700 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति
वहीं अब नकुल नाथ ने 2024 में संसद में अपने हलफनामे में बताया कि उनके पास 649,51,96,174 रुपये की चल संपत्ति है। इस लिहाज से 48,07,86,433 रुपये की अचल संपत्ति है।
छिन्दवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री नकुलनाथ जी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मौजूद रहा।
“बधाई एवं शुभकामनाएँ” pic.twitter.com/Mlye0DPJZc
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 26, 2024