MP News : मध्य प्रदेश की हॉट सीटों में से एक सीट छिंदवाड़ा भी है, जहां से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू अपने माता-पिता के साथ पहुंच आज नामांकन दाखिल किया। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी नकुल नाथ से होगा। मध्य प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा से नामांकन दाखिल करने के बाद अब छिंदवाड़ा में नामांकन रैली और आमसभा का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12.45 बजे छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां वे नामांकन रैली और आमसभा में शामिल हुए।
"विजयी भव:"
छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री @kumarviveksahu ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp, प्रदेश सरकार में मंत्री श्री @KailashOnline एवं श्री @prahladspatel उपस्थित रहे।… pic.twitter.com/OsFoFXT7Rq
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) March 27, 2024
कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने एक दिन पहले किया नामांकन दाखिल
आपको बता दें कि हॉट सीट छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने एक दिन पहले ही अपना नामांकन फॉर्म जमा किया है। नकुल नाथ के साथ उनके पिता कमल नाथ, मां अलका नाथ, पत्नी प्रिया नाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
छिन्दवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री नकुलनाथ जी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मौजूद रहा।
“बधाई एवं शुभकामनाएँ” pic.twitter.com/Mlye0DPJZc
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 26, 2024
नकुल ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौपा अपनी अचल-अचल संपत्ति का ब्योरा
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान एक सार्वजनिक सभा का भी आयोजन किया गया। अपने नामांकन के साथ नकुल नाथ ने अपनी अचल-अचल संपत्ति का ब्योरा भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पास कुल 649 करोड़ 52 लाख रुपये की संपत्ति है।