सिंगरौली~: होम वोटिंग की सुविधा ने उन दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मताधिकार का अवसर दिया जो मतदान केंद्रो तक पहुंच पाने में असमर्थ थे। विगत दिवस जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र से चिन्हित बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंच प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों ने मतदान कराया। इस दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखने मिला। सभी ने खुशी-खुशी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले की तीनों विधानसभा चिन्हित 525 मतदातओ में से 520 मतदाताओं ने होम वोटिंग को चुना था। इनमें से शनिवार को हुए मतदान में सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में चिन्हित 208 बुजुर्ग मतदाताओं मे से 207 ने अपने मत का प्रयोग किया। विधानसभा क्षेत्र चितरंगी 48 मतदाताओ ने घर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया । विधानसभा क्षेत्र देवसर में 269 बुजुर्ग मतदाताओ में 265 ने अपने मताधिकार का उत्साह पूर्वक प्रयोग किया।
बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान के समय मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने पूरी प्रक्रिया के साथ गोपनीयता का ध्यान रखते हुए मतदान कराया।इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतदान दल नोडल अधिकारियो से समय समय पर जानकारी प्राप्त किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि होम वोंटिग कार्य को गोपनीयता तथा सावधानी बरतें। भारत निर्वाचन आयेग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं को डाकमत पत्र से घर से वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई। शेष बचे 5 बुजुर्ग मतदाताओ का मतदान सोमवार को कराया जायेगा।
Posted inMadhya Pradesh