पीठासीन अधिकारियो तथा मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

पीठासीन अधिकारियो तथा मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण जितान ध्यान से लेगे चुनाव उतनी आसानी से होगा:-श्री नागेश
सिंगरौली~:   सीधी संसदीय क्षेत्र मे मतदान 19 अप्रैल को कराया जायेगा। मतदान कराने के लिए मतदान केन्द्रवार मतदान दल गठित कर दिये गए है। इन में शामिल पीठासीन अधिकारियो तथा मतदान अधिकारियों का प्रषिक्षण अंग्रणी महाविद्यालय बैढ़न में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश ने प्रषिक्षणार्थियो को निर्देश दिये। उन्होने कहां कि सभी पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रषिक्षण जितना ध्यान से लेगे चुनाव उतनी ही आसानी से होगा। वोटिंग मशीन व्हीव्हीपैट के संचालन में पूरी कुशलता प्राप्त करे ले इसके कनेक्शन आदि में यदि किसी तरह कि कठिनाई होतो उसका समाधान कर ले। प्रशिक्षण के संबंध में सभी तरह के संसयो का निराकरण करके चुनाव कार्य के लिए जाये। मतपत्र लेखा तैयार करने, मतदान केन्द्र कि व्यवस्था, मार्कपोल, मतदान ऐजेंटो कि नियुक्ति, वोटिंग मशीनो कि शिलिग तथा चुनाव सामंग्री के संबध में दिए गये निर्देशो के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करे। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का मूल्यांकन अवश्य करे।
प्रशिक्षण देते हुये मास्टर ट्रेनर ने बताया कि मतदान केन्द्र में मतदान के लिए गोपनीय कक्ष का निर्माण करे। इसमें प्रकाष तथा मतदान कि गोपनियता बनाऐ रखने कि उचित व्यवस्था करे। मतदान केन्द्र में दिव्यांग मतदाताओं कि संख्या प्रदार्षित रहेगी। शत प्रतिषत दिव्यांग मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करे। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कि सुविधा देने के लिए व्हीलचेयर भी प्रत्येक मतदान केन्द्र में उपलंब्ध रहेगी। मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं कि पहचान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता पर्ची का उपयोग करे। जिन मतदाताओं के पास में मतदाता पर्ची नही है। उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अभिलेखो के अनुसार मतदाता कि पहचान सुनिश्चित करने के लिए उपयोग करे।
उन्होने बताया कि मतदान दल सभी उम्मीदवारो के मतदान एजेंन्ट निर्वाचन आयोग के निर्देषों के अनुसार नियुक्त करे। उन्हें क्रम अनुसार मतदान केन्द्र में बैठने कि व्यवस्था करे। मतदान एजेन्टो को मतदान से एक घण्टा पूर्व माकपोल के समय उपस्थित रहने कि लिखित सूचना दे। माकपोल निर्धारित समय में मतदान ऐजेन्टो कि उपस्थिति में संम्पन्न कराऐ। माकपोल में कम से कम 50 मतो का मतदान होगा। उम्मीदवारों कि संख्या के अनुसार प्रत्येक मतदान ऐजेन्ट को 10 मतो का माकपोल में मतदान निर्धारित करे। माकपोल का परिणाम दिखाने के बाद मषीन को क्लियर करके निर्धारित समय पर वास्तविक मतदान आरंभ कराऐ। माकपोल के समय उपस्थित सभी मतदान ऐजेन्टो के हस्तक्षर अनिवार्य रूप से कराऐ। मतदान समाप्त होने के बाद इव्हीएम कि सिलिंग के समय भी मतदान ऐजेन्टो के हस्ताक्षर कराऐ।
मतदान दलों को प्रषिक्षण देते हुए उन्हें मतदान केन्द्र में सुरंक्ष व्यवस्था, दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं को बिना लाईन मतदान करने कि सुविधा देने, मतपत्र लेखा तैयार करने, चुनाव की आदर्ष आचरण संहिता का पालन करनें के संबंध में निर्देष दिये गए। पठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी मतदान सामंग्री प्राप्त करने के बाद उसका चेकलिस्ट के अनुसार मिलान करले। इसी तरह मतदान समाप्त होने के बाद इव्हीएम तथा अन्य मतदान समांग्री जमां करनें के बाद ही उन्हें चुनाव डीयूटी से मुक्त किया जायेगा। अंग्रीण महाविद्यालय में 480 मतदान दल के अधिकारयो कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान अंग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य एम.यू सिद्दीकी अरूण चतुर्वेदी, राजस्व अधिकारी आरपी बैस, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *