कलेक्टर की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियो की बैठक आयोजित

कलेक्टर की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियो की बैठक आयोजित

सिंगरौली~: 10 अप्रैल 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो के अनुसार कार्य करते हुए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने एआरओ के साथ समन्वय बनाकर पारदर्शिता के साथ कार्य करे साथ ही आपस मे सूचनाओ के आदान-प्रदान हेतु व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारी का आदन प्रदान करे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस आशय के भी निर्देश दियाs कि यदि कही पर कोई समस्या आती है तो उसे शीघ्र बताये ताकि समस्या का समाधान समय पर किया जा सके। उन्होने कहा कि अपने मतदान केन्दो मे भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओ को सुनिश्चित कर लिया जाए। मतदान केन्द्रो तक जाने वाले पहुच मार्ग का निरीक्षण करे तथा जिन मतदान केन्द्रो तक जाने वाले पहुच मार्ग जिनकी स्थिति खराब है उनकी जानकारी उपलंब्ध कराये ताकि मतदान से पहले उनका सुधार कराया जा सके। उन्होने कहा 19 अप्रेल को सभी मतदान केन्द्रो मे प्रातः 07 बजे से मतदान का कार्य प्रारम्भ किया जाना है। सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी व अन्य कार्मिक अपने मतदान केन्द्रो पर प्रातः 05 बजे से मतदान से पूर्व किये जाने वाले कार्यो को करना प्रारम्भ कर दे। एवं आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय पर मतदान केन्द्रो मे मॉक पोल कराया जाये। उन्होने कहा संबंधित कार्यो का विडियोग्राफी अवश्य कराये। मतदान केन्द्र के 200 मीटर परिधि मे कोई भी प्रचार समग्री लगाना प्रतिबन्धित है।200 मीटर परिधि को पहले से चिन्हित कर लिया जाए।
कलेक्टर ने कहा प्रत्येक बूथ मे बीएलओ हैल्प डैस्क बनाया जाए ताकि मतदाता को मतदान आदि की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही मतदान केन्द्रो में फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध कराये गये जिसमे आवश्यक दवाईयां रखी गई है साथ ही बॉक्स के अन्दर सलाह देने वाले चिकित्सको के मोबाईल नम्बर भी उपलब्ध है यदि कोई कार्मिक का स्वास्थ खराब होता है वह चिकित्सको से परामर्श कर दवा का सेवन कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए वे अपना मोबाईल 24 घंटे चालू रखे ताकि आवश्यकता पडने पर उनसे सम्पर्क किया जा सके।साथ ही संबंधित क्षेत्रो के बीएलओ सचिव, रोलगार सहायक, पटवारी संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी तहसीलदार के भी मोबाईल नम्बर लिया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा सहित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *