105 लीटर अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं 345 किलोग्राम महुआ लहान हुआ जप्त
सिंगरौंली~: आगामी लोकसभा निवार्चन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए तथा लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ बिक्री व परिवहन करने वालों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा और एसडीओपी.देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जियावन राजेन्द्र प्रसाद पाठक के कुशल नेतृत्व में जियावन पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए आरोपी उदयभान जायसवाल पिता लल्लाराम जायसवाल,रमेश कुमार जायसवाल पिता विष्णू प्रसाद जायसवाल उम्र 40 साल दोनों निवासी हर्राविर्ती एवं बृहस्पति साहू पिता कालू साहू निवासी ढोंगा के कब्जे से 105 लीटर अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब और 345 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया है। जियावन पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध क्रमांक.187/24,188/24,189/24 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पाठक की पुलिस टीम से सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण द्विवेदी,सहायक उप निरीक्षक जे.पी. वर्मा,सहायक उपनिरीक्षक तेजबहादुर सिंह,सहायक उपनिरीक्षक मोहनलाल प्रजापति, महिला प्रधान आरक्षक सविता सिंह, विपुल पाठक,नाथूलाल प्रजापति, प्रधान आरक्षक चालक रामसुन्दर विश्वकर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।