सिगरौली~: विगत 12 वर्षों से मारपीट के प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को बरगवां पुलिस ने अंततः चितरंगी क्षेत्र के झोंको से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन पर फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी को यह कामयाबी हाथ लगी है। जानकारी अनुसार आरोपी पर वर्ष 2011 में मारपीट के मामले में अपराध क्रमांक 355/11 धारा 354, 294, 323 भादवि कायम हुई थी। इसी में न्यायालय प्रकरण क्रमांक 564/12 में रामा गोविंद अगरिया पिता खिलापन अगरिया निवासी ग्राम गिधेर थाना बरगवां पेशी से गैरहाजिर चल रहा था। जिस कारण माननीय न्यायालय द्वारा इसका स्थाई वारंट जारी किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आज उक्त व्यक्ति को झोंको क्षेत्र से गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया है। उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक पंकज सिंह, प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा, आरक्षक कौशलेंद्र सिंह एवं विकेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Posted inMadhya Pradesh