बलिया ( अनिल सिंह ) – हर छात्र – छात्रा के जीवन में दीक्षांत समारोह का दिन बेहद खास होता है। इस दिन उन्हें अपनी साल भर की मेहनत का फल मिलता है। इस खास दिन पर छात्र- छात्राओं को सर्टिफिकेट, प्रशस्ति पत्र और पदक से नवाजा जाता है। छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके माता-पिता के लिए भी यह दिन बेहद गौरव का पल होता है ।
जो मंगलवार को मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल पचरुखिया , बलिया में देखने को मिला।समारोह में विद्यालय के सीएमडी अभिजीत किशोर, डायरेक्टर स्वामी रविशंकर जी, प्रधानाचार्या सैकत घोष व शिक्षक ने प्रत्येक क्लास के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह, गोल्ड मेडल व पदक से सम्मानित किया।इस दौरान उन विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया, जिनकी उपस्थिति, अनुशासन एवं विभिन्न रचनात्मक क्रियाकलापों में सहभागिता रही। मेधावी छात्रों को सम्मानित होते देख सभी अभिभावक काफी उत्साहित दिखे। दीक्षांत समारोह की खुशी और आनंद बच्चों के साथ, उनके अभिभावकों के चेहरे पर भी साफ नजर आ रहा था। सीएमडी अभिजीत किशोर ने कहा कि दीक्षांत समारोह शिक्षा का अंत नहीं, बल्कि शिक्षा की शुरुआत है।
दीक्षांत समारोह हर विद्यार्थी के लिए गौरव का क्षण होता है। जीवन में सीखने की प्रक्रिया सतत बनी रहनी चाहिए। जीवन भर विद्यार्थी बने रहेंगे तो हमेशा सर्वश्रेष्ठ रहेंगे। समय के साथ खुद में बदलाव लाएं और अपने प्रयास से आसपास की दुनिया को भी सकारात्मक रूप से बदलने का प्रयास करें। उन्होंने सभी छात्र- छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की।विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक स्वामी रविशंकर जी ने कहा कि दीक्षांत समारोह आपके शैक्षिक विकास में एक महत्वपूर्ण आधारशिला है। आप द्वारा अर्जित की गई शिक्षा और पुरस्कार आपके कठोर परिश्रम और गहन समर्पण का परिणाम है।
आप सबके लिए यह उतना ही गर्व का क्षण है, जितना आपके शिक्षकों, मार्गदर्शकों और अभिभावकों के लिए है। सीखना कभी समाप्त न होने वाली प्रक्रिया है, जो आपको नई सीमाओं तक पहुंचने के लिए सशक्त करेगी। इस दीक्षांत समारोह के अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर , प्रधानाचार्या सैकत घोष, उप प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक, अभिभावक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। वहीं, विद्यालय के प्रबंधक प्रेम किशोर ने सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया।