iQOO ने भारत में अपनी चौथी सालगिरह मनाने जा रही है। इस मौके पर कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए iQOO 12 एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया। कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक नया पोस्ट साझा किया है। इस लेटेस्ट पोस्ट के जरिए घोषणा की है कि iQOO 12 एनिवर्सरी एडिशन कलर का नाम iQOO 12 डेजर्ट रेड रखा गया है। वीगन लेदर फिनिश वाले इस फोन को भारत से पहले चीन में लाया गया था।
🎊 It's our 4th Anniversary and we're celebrating with something extra special for our fans! Witness the power of the #iQOO12DesertRed #AnniversaryEdition on 9th April exclusively on @amazonIN and https://t.co/75ueLp79bz #iQOO #iQOO12 #AnniversaryEdition #iQOOTurns4 pic.twitter.com/zBZ3cD1BD6
— iQOO India (@IqooInd) April 2, 2024
आगामी iQOO फोन की क्या होगी कीमत ?
iQOO 12 अन्य फोन की तरह ही स्पेक्स और फीचर्स के साथ आता है। यह विशेष संस्करण 9 अप्रैल से बिक्री के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को पिछले साल दिसंबर महीने में भारत में लॉन्च किया था। इसके कीमत की बात करें तो फोन को 52,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। आप इस फोन को 3000 रुपये के बैंक ऑफर के साथ 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Read Also : अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान के साथ परमिट और रजिस्ट्रेशन रद्द
इस स्मार्टफोन में क्या है स्पेसिफिकेशन ?
iQOO 12 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ पेश किया है। जिसमें 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले, 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, HDR10+ और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज है। वहीं इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा है। इस फोन को 5000mAh बैटरी और 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है।