Xiaomi ने ‘स्मार्टर लिविंग इवेंट’ में लॉन्च किया Redmi Pad SE, देखें कीमत

Xiaomi ने 'स्मार्टर लिविंग इवेंट' में लॉन्च किया Redmi Pad SE, देखें कीमत

Xiaomi ने भारत में Redmi Pad SE को ‘स्मार्टर लिविंग इवेंट’ में लॉन्च कर दिया है। वहीं 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,000mAh की बैटरी है। यह 11-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ आता है। इसमें यूजर्स को MIUI 14 कस्टम स्किन मिलेगी। यह नया Tablet केवल वाई-फाई वेरिएंट में ही उपलब्ध कराया जाएगा।

Xiaomi के पैड की कीमत

इसके 4GB/128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये, 6GB/128GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 8GB/128GB वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसे कंपनी ICICI कार्ड के साथ 1,000 रुपये की तत्काल बैंक छूट के साथ कवर भी है जिसकी कीमत 1,299 रुपये है। इसकी बिक्री 24 अप्रैल से Amazon, Flipkart, शओमी वेबसाइट और Xiaomi रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

रेडमी पैड SE के फीचर्स

ये 11-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ नया टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है । चिपसेट को 4GB/6GB/8GB LPDDR4x रैम और 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह Tablet एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 कस्टम स्किन पर चलता है। हमें f/2.3 अपर्चर के साथ 8MP का शूटर और फ्रंट में 5MP का शूटर है।

Also Read : Jio Plan में आपको मिलेगा बेहतरीन IPL मैचों का अनुभव, देखें ऑफर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *