Realme GT 6T को इस दिन कर रही लॉन्च, मिलेगा गेमिंग बेहतरीन अनुभव

Realme GT 6T को इस दिन कर रही लॉन्च, मिलेगा गेमिंग बेहतरीन अनुभव

Realme ग्राहकों के लिए GT 6T स्मार्टफोन लाने जा रहा है। जिसे कंपनी पिछले कुछ दिनों से टीज कर रही है। इस फोन को मई में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें की कंपनी 22 मई 2024 को दोपहर 12 बजे नया फोन लॉन्च करने जा रही है। यह नया फोन रियलमी जीटी नियो 6 एसई चाइना एक्सक्लूसिव का रीब्रांडेड वर्जन है।

Realme GT 6T में दमदार फीचर्स

इसकी माइक्रोसाइट पर कुछ विवरण भी सामने आए हैं जो लॉन्च से पहले अमेज़न पर लाइव हो गए हैं। यह कूलिंग सिस्टम, चार्जिंग और चिपसेट के मामले में खास होगा। इसे गेमर्स को ध्यान में रखकर लाया जा रहा है। ये बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए 1.5M+ AnTuTu फ्लैगशिप क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है।

इसमें गेमिंग लवर की मिलेगा बेहतरीन अनुभव

बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए रियलमी का नया फोन बड़े वीसी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि बड़ा वीसी चरम कूलिंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि नए रियलमी फोन के साथ यूजर्स को बैटरी खत्म होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसको बेहतर चार्जिंग क्षमताओं के साथ ला रही है।

Also Read : Google Maps में अब घर बैठे ऐसे करें सेट, जानिए पूरा प्रोसेस

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *