Vivo बहुत जल्द अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने जा रहा है। कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन के बारे में एक नया टीज़र पेश किया है। यह नया फोन Y200 Pro होगा। कंपनी इस फोन को आकर्षक लुक और डिजाइन के साथ ला रही है। ये आधिकारिक एक्स हैंडल के टीजर में सबसे पतले 3डी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दिखाई दे रहा है।
कैसा होगा Vivo Y200 Pro?
यह नया फोन ग्रीन कलर ऑप्शन में आ सकता है। इसके टीज़र में फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिखाया गया है। जिसका पिछला हिस्सा एलईडी फ्लैश में नजर आ रहा है। वहीं मुख्य सेंसर और फ़्लैश मॉड्यूल एक वर्गाकार कैमरा द्वीप के साथ दिखाई देता है। अभी तक नए फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
नए फोन की क्या होगी कीमत ?
इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Y18 सीरीज समेत दो नए फोन पेश किए थे। जिसमें Y18 और Y18e लॉन्च किया है। इन फोन की कीमत 9 हजार रुपये से कम रखी गई है।
Also Read : Sony का नया स्मार्टफोन Xperia 1 VI लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स