Mahindra Scorpio एक ऐसा नाम है जो भारतीय बाजार में दो दशक से भी ज्यादा पुराना है। इसके कई अलग-अलग फैन फॉलोइंग है। यह अभी वर्तमान में स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक के तहत दो एसयूवी बेचती है। ये दोनों एसयूवी मिलकर महिंद्रा के लिए सबसे ज्यादा वॉल्यूम जेनरेट करती हैं। इतना ही नहीं मार्च 2024 में इनकी संयुक्त बिक्री 15 हजार यूनिट से अधिक है। बिक्री के इन आंकड़ों के साथ स्कॉर्पियो देश की 7वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई।
टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी (मार्च 2024)
- टाटा पंच की 1- 17,547 यूनिट्स बिकीं
- हुंडई क्रेटर 2- 16,458 यूनिट्स बिकीं
- महिंद्रा स्कॉर्पियो एन+ क्लासिक की 3- 15,151 यूनिट्स बिकीं
- 4- मारुति ब्रेज़र की 14,614 यूनिट्स बिकीं
- टाटा नेक्सन की 5- 14,058 यूनिट्स बिकीं
टॉप-5 बेस्ट सेलिंग में तीसरे पर Mahindra Scorpio
यहां मार्च 2024 की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट देखें में सबसे पहले टाटा पांच की 17,547 यूनिट्स बिकीं, दूसरे पर हुंडई क्रेटा की 16,458, तीसरे नंबर पर स्कॉर्पियो की 15,151 यूनिट्स बिकीं और चौथे नंबर पर मारुती ब्रेजा की 14,614 यूनिट्स बिकीं और पांचवें नंबर पर टाटा नेक्सन की 14,058 यूनिट्स बिकीं हैं।
Also Read : e-challan : कार ब्लैकलिस्ट होने पर नहीं कर सकते है ये काम, पढ़े पूरी खबर