Electric टू-व्हीलर पर FAME-2 सब्सिडी स्कीम ख़त्म, इनकी कीमतों में तेजी

Electric टू-व्हीलर पर FAME-2 सब्सिडी स्कीम ख़त्म, इनकी कीमतों में तेजी

Electric टू-व्हीलर कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ानी शुरू कर दी हैं। सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को सब्सिडी कम कर दी है। आपको बता दें कि 31 मार्च 2024 को FAME-2 सब्सिडी स्कीम (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) खत्म हो गई है। इसके स्थान पर 1 अप्रैल से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) लागू कर दी गई है।

500 करोड़ रुपये का बना सब्सिडी फंड

इसके चलते एथर, टीवीएस, विदा और बजाज समेत कई अन्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों ने कीमतें 16,000 रुपये तक बढ़ा दी हैं। अभी कंपनी फेस्टिव ऑफर पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है। EMPS के तहत सरकार ने 500 करोड़ रुपये का सब्सिडी फंड बनाया है। इसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और ई-रिक्शा पर नई सब्सिडी तय की गई है।

सरकार Electric टू-व्हीलर पर कम की सब्सिडी

अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इसमें इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर शामिल होगा या नहीं। नई योजना के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए सब्सिडी 22,500 रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। वहीं, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और ई-रिक्शा के लिए सब्सिडी 25,000 रुपये और अधिक बैटरी क्षमता वाले इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लिए 50,000 रुपये तय की गई है।

Also Read : Hyundai Creta EV की 1 लाख से ज्यादा बुकिंग, देखें फीचर्स और कीमत

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *