सिंगरौली~: 14 अप्रैल। शासन चौकी पुलिस ने टूसाखाड़ गेट नम्बर 3 के पास अवैध रेत परिवहन करने जा रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने जांच उपरांत जप्त कर लिया है।
उक्त कार्रवाई शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने किया है। जानकारी के अनुसार आज दिन रविवार 14 अप्रैल को सूचना प्राप्त हुई की टूसाखाड़ गेट नम्बर 3 तरफ से रेड़ नदी से अवैध रेत चोरी कर ट्रैक्टर में लोड कर परिवहन करते हुए आ रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिल टीम गठित कर ग्राम शासन तरफ रवाना किया गया। पहुंचते ही ट्रैक्टर को रोका और ड्राईवर से ट्रॉली में लोड रेता के कागजात टीपी मागा जो नही होना बताया । ट्रेक्टर जिसका मॉडल सोनालिका डीएआई 35-एसएम बिना नंबर का मय ट्राली के जिसमें रेत लोड था । उक्त ट्रेक्टर को मौके पर समक्ष गवाहानों की उपस्थित में कार्यवाही कर टेक्टर को अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर थाना बैढऩ में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 379, 414 भादवि, 4/21 खनिज अधि 1952 विवेचना में लिया गया। ट्रैक्टर चालक कृष्णा रजक पिता सुदर्शन रजक उम्र 26 वर्ष ग्राम शासन चौकी शासन थाना बैढऩ जिला सिंगरौली बताया है। उक्त कार्रवाई में निरी. सुदेश तिवारी, द्वारा गठित टीम संदीप नामदेव, सउनि केपी सिंह, प्रआर बलराज सिंह, आर मुकेश कुमार पटेल, आर जितेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।