सिंगरौली~: आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए फरार वारंटियों एवं आदतन अपराधियों के धरपकड़ एवं कार्यवाही के लिये चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन, एएसपी शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी लंघाडोल पुष्पेन्द्र धुर्वे के नेतृत्व में न्यायालय से आरोपी शुभकरण पनिका पिता अमरजीत पनिका सा. लंघाडोल थाना लंघाडोल जिला सिंगरौली मप्र. का फरारी स्थायी वारंट जारी हुआ था। तब से लंघाडोल पुलिस वारंटी की पता तलाश कर रही थी। किन्तु वारंटी पुलिस से लुक छिप कर रहा था। 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र धुर्वे, प्रधान आरक्षक राजकुमार प्रजापति, आरक्षक महेन्द्र चौरसिया, आरक्षक आविद कुरैशी का सराहनीय योगदान रहा।
Posted inMadhya Pradesh