नवजीवन रहवासी कल्याण समिति व सामाजसेवियों के सहयोग से हुआ है मंदिर का निर्माण
सिंगरौली~: विंध्यनगर-शक्तिनगर मार्ग पर एनटीपीसी लेबर गेट के पास सड़क किनारे स्थित पीपल के पेड़ के नीचे 35 साल पुराने छोटे से मंदिर में संकटमोचन हनुमान जी विराजमान हैं। जिनके प्रति लोगों में अगाध श्रद्धा है। हर आने-जाने वाला यहां रुक कर शीश जरूर नवाता है। यह हर वर्ष पूजा-पाठ और भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भागीदारी करते हैं। पीपल के पेड़ के नीचे स्थित छोटे से मंदिर के जीणर्णोद्धार की मांग काफी समय से हो रही थी, क्योंकि सड़क के ठीक किनारे होने से वाहनों से हादसा होने की आशंका हर समय बनी रहती थी। जीणोंद्धार व नए मंदिर के निर्माण की जरूरत महसूस की जा रही थी। कुछ माह पहले नवजीवन रहवासी कल्याण समिति से जुड़े लोगों के साथ विंध्यनगर, वैढ़न और जयंत क्षेत्र के समाजसेवियों ने सामूहिक योगदान देकर नए मंदिर का निर्माण कराने की पहल की। फंड मिलने पर हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार समिति विंध्यनगर के निर्देशन में मंदिर निर्माण शुरू हुआ, जो बनकर तैयार है। नवनिर्मित मंदिर का 26 को प्रतिष्ठा, हवन एवं पूर्णाहुति संग भंडारा आयोजित होगा। श्री हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार समितिसे जुड़े समाजसेवी एसडी गर्ग ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 22 को सुबह साढ़े आठ बजे रामचरित मानस बैठकी और वेदी निर्माण से होगी। उसी दिन शाम को जलयात्रा सह शोभायात्रा शाम साढ़े पांच बजे से निकाली जाएगी। अगले दिन 23 को रामचरित मानस पाठ का समापन, गणेश वेदी पूजन, शांति पूजा, अग्नि स्थापन, अघोर हवन किया जाएगा तो 24 मूर्ति चालन व जलाधिवास होगा।वहीं आयोजन के क्रम में 25 को अन्नाधिवास, देवासनापन, शैयाधिवास रथयात्रा शाम साढ़े 5 बजे होगी, जबकि 26 को सुबह साढ़े 10 बजे से प्रतिष्ठा, हवन, पूर्णाहुति, महाप्रसाद वितरण दोपहर एक बजे से शुरू होगा। श्री हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार समिति विंध्यनगर एवं सहयोगी भक्तों ने इस आयोजन में सहभागी बनने आमजन से अनुरोध किया है।
Posted inEntertainment