सिंगरौली~: सीधी सिंगरौली जिले के लोकप्रिय , अमृत विद्या पीठ कालेज विंध्य नगर डायरेक्टर एवम जिला योग समिति योग आयोग मध्य प्रदेश सिंगरौली अध्यक्ष , सामाजिक व्यक्ति , व्यस्तित्व के धनी , दिल अजीज , चेहरे में हमेशा मुस्कान रखने डाक्टर अश्वनी तिवारी अब लोगो के बीच में नहीं रहे । श्री तिवारी सुबह 9 बजे नाश्ता करके अपने निवास विंध्य नगर से अपने कालेज की ओर निकल रहे थे कि प्रथम तल से पैर स्लिप होने से नीचे गिर पड़े मस्तिस्क में चोट आने से ब्लड काफी गिर चुका था परिवार के लोगो ने तुरंत ट्रामा सेंटर बैढ़न ले गए कुछ घंटे पश्चात डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दे कि लोगो को जैसे ही दुर्घटना की खबर मिली तो किसी को ये विश्वास ही नहीं हुआ लोग जिस परिस्थिति में जैसे भी रहे तुरंत ट्रामा सेंटर बैढ़न पहुंचे । पोस्ट मार्टम होने के बाद पार्थिव शरीर को गृह ग्राम सीधी जिले के खडौरा तहसील मझौली में ले जाया गया वही उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्री तिवारी अपने पीछे पत्नी दो बेटी , बेटा छोड़कर चले गए।
ज्ञात हो कि श्री तिवारी सौम्य स्वभाव, चेहरे में हमेशा मुस्कान रखने वाले, हमेशा समाज एवं लोगो के बीच समर्पित रहने वाले हर व्यक्ति के सुख दुख में अपनी सहभागिता, उपस्थिति रखने वाले थे। मौके में उपस्थित लोगो ने श्री तिवारी के निधन पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांललि अर्पित की तथा परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की।
इस मौके पर सिंगरौली विधायक राम निवास शाह , महापौर रानी अग्रवाल , कांग्रेस शहर अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल , मिश्रा पॉली क्लीनिक नर्सिंग होम संचालक डाक्टर डीके मिश्रा , कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अमित द्विवेदी , जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह , सिंगरौली विकास प्राधिकरण एवम नगर निगम पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र मिश्रा, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद अध्यक्ष सिंगरौली प्रवीण शुक्ला , युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक राजेश दुबे , सहित शिक्षा विभाग से जुड़े सभी लोग एवं शुभ चिंतक पहुंचे।
Posted inMadhya Pradesh