सिंगरौली जिले के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया में सामूहिक उपनयन संस्कार 26 अप्रैल 2024 को

सिंगरौली जिले के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया में सामूहिक उपनयन संस्कार 26 अप्रैल 2024 को

सिंगरौली~:  सिंगरौली जिले के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया में 26 अप्रैल को मंदिर के संस्थापक गुंजारी लाल तिवारी के द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया है गुंजारी लाल तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में कई ऐसे परिवार हैं जो उपनयन संस्कार में राशि खर्च करने के बाद बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते उनका मानना है कि जो उपनयन संस्कार में खर्च आता है अगर उसका बचत हो जाए तो वही पैसा से बच्चों को पढ़ाया जा सकता है उन्होंने कहा कि मैं स्वयं अपने दो बच्चों को सामूहिक उपनयन संस्कार में शामिल किए हैं उनके द्वारा कहा गया कि जिले के बच्चे हो या जिले से बाहर सभी को सामूहिक उपनयन संस्कार में शामिल किया जाएगा श्री तिवारी ने कहा कि समय से बच्चों के परिजन सूचित कर दें जिससे सामान की खरीदारी बच्चों के कपड़े की खरीदारी सही समय पर किया जा सके श्री तिवारी ने यह भी कहा कि कई विद्वान विद्वान पंडितों को उपनयन संस्कार में बुलाया गया है अच्छे वैदिक उच्चारण एवं विधि विधान से उपनयन संस्कार का कार्य कराया जाएगा श्री तिवारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई गरीब ही नहीं सामूहिक उपनयन संस्कार में शामिल होता है बल्कि सभी लोग मंदिर प्रांगण के होने वाले सामूहिक उपनयन संस्कार में अपने बच्चों को शामिल कर सकते हैं कहीं ना कहीं यह गुंजारी लाल तिवारी द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया जा रहा है वैसे यह पहला वर्ष नहीं है जो श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनियां में उपनयन संस्कार कराया जा रहा है बल्कि पिछले वर्ष भी यहां सामूहिक उपनयन संस्कार कराया जा चुका है गुंजारी लाल तिवारी ने अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा कि हमारे इस नंबर 8770681374 पर लोग संपर्क कर मुझे अपने बच्चों के कपड़ों का साइज बता सकते हैं जिससे समय रहते बच्चों के लिए कपड़ों की खरीदारी किया जा सके

[4/20, 7:10 PM] A: गर्मी ने दिखाए अपने तेवर , लोग होने लगे बेहाल

सिंगरौली: ग्रीष्मकल इन महा शुरुआत होने के बाद से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है स्थानीय क्षेत्र में इसका असर दिखाई पड़ने लगा है आमतौर पर मुख्य सड़क जिसमें कि लोगों का आवागमन बना रहता है गर्मी के कारण अब वाहनों की संख्या में भारी कमी के साथ लोग भी गर्मी में घर से निकलने से बच रहे हैं। तेजी से बढ़ती हुई गर्मी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पर 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है बीते शनिवार को यह पर 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा सड़कों पर सन्नाटा पसर गया इसके साथ ही इंसान क्या जानवर भी जहां-था छांव की तलाश में भटकते दिखाई दिए। बीते शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 में गर्मी का सितम देखने को मिला सीधी लोकसभा क्षेत्र में लगभग 58% के आसपास ही वोटिंग हुई है जिसमें सबसे बड़ा कारण गर्मी बताया जा रहा है आमतौर पर मतदाता भीषण गर्मी को देखते हुए घर से ही नहीं निकले। औद्योगिक गतिविधियों के कारण सिंगरौली जिले में वैसे भी आमतौर पर तापमान ज्यादा ही रहता है एक तरफ जहां पावर संयंत्रों की स्थापना के साथ कोयला उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है जिस कारण से क्षेत्र में प्रदूषण एवं तापमान में वृद्धि बनी रहती है। बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए नौनिहालों के विद्यालय समाप्त होने के बाद भरी दुपहरी में विद्यालय से घर लाने में परिजनों का ही बुरा हाल है ऐसे में मासूम बच्चे इस भीषण गर्मी में काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं वहीं इस पूरे मामले में अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन को समय का ध्यान रखते हुए विद्यालय समय को काम करना चाहिए ताकि बच्चों को तेज धूप के प्रकोप से बचाया जा सके एवं भीषण गर्मी के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है ऐसे में चिकित्सकों का कहना है कि भीषण गर्मी में बचाव बेहद जरूरी है ताकि स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों को दूर किया जा सके।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *