सिंगरौली~: अफवाह और फर्जी खबरों के प्रसार पर रोक लगाने के लिए सरई पुलिस ने कमर कस ली है। अब सरई थाना पुलिस ने तत्वहीन भ्रामक खबरों को चलाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप, वेबसाइट, यूट्यूब एवं समाचार पत्रों पर मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस के इस कार्यवाही के बाद तथ्यहीन और भ्रामक खबरों को चलाने वालों में हड़कंप मचा है।
गौरतलब है कि 18 अप्रैल को अज्ञात पत्रकारों के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप, वेबसाइट, यूट्यूब एवं समाचार पत्रों में एक वीडियो के आधार पर तथ्यहीन खबर चलाई गई। वीडियो में बताया गया कि सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत गजरा बहरा मामला है। वीडियो में वाहन मालिक द्वारा वाहन चालक को घर के अंदर लात-घुसा एवं लोहे की रिंच, पाना से निर्दयता पूर्वक मारते नजर आ रहा है। जबकि पुलिस ने इस वीडियो की जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो गजरा बहरा का नही बल्कि अन्य राज्य का है। फिर भी अज्ञात पत्रकारों द्वारा व्हाट्सएप गु्रप, वेबसाइट, यूट्यूब एवं समाचार पत्रों में गजरा बहरा का बताते हुए चलाया गया। इस तथ्यहीन और भ्रामक खबर से समाज की शांति व्यवस्था भंग हो सकती है एवं कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है और उपद्रव की स्थिति भी निर्मित हो सकती है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने अज्ञात पत्रकारों एवं व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के खिलाफ धारा 505 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।