सिंगरौली~: रीवा में बोरवेल में एक बच्चे के गिरने से मौत हो गयी थी। घटना के बाद जागे प्रशासन ने सिंगरौली जिले में खुले कुओं एवं गड्ढों को समतल करने का अभियान चलाया जा रहा है। बीते दिनों कृषि उपज मंडी माजन स्थित खुले कुयें को भरकर समतल किया गया। कृषि उपज मंडी की तरह जिले के शहरी इलाके से से लेकर ग्रामीण इलाको में ऐसे कई कुये मौजूद हैं जिनसे खतरा बताया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे कुओं को चिन्हित कर भरने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के खुले बोरवेल को भी बंद कराने की जरूरत है क्योंकि देहात क्षेत्रों में खुले बोरवेल की निगरानी नहीं की जाती है और जब बड़ी घटना हो जाती है तब प्रशासन मामले को संज्ञान में लेता है।
Posted inMadhya Pradesh