MP News : मध्य प्रदेश के आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल ने जबलपुर के सहायक जिला आबकारी अधिकारी विकास त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाई वर्दी में डांस करने पर की गई है, क्योंकि सोशल मिडिया पर डांस करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो है।
#गणतंत्र दिवस पर वर्दी में डांस करना #जबलपुर के एक आबकारी अधिकारी को पड़ा भारी,सरकार ने कर दिया सस्पेंड…दो माह बाद हुई कार्यवाही@abplive @ABPNews @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @DM_Jabalpur pic.twitter.com/FmAICBdAJI
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) March 30, 2024
जबलपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस संबंध में आयुक्त आबकारी ग्वालियर को पत्र लिखा है। जिसमें प्रेषण रिपोर्ट एवं संलग्न अभिलेख के अनुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी विकास त्रिपाठी विदेशी शराब की दुकान पर वर्दी में डांस कर रहे थे। राजपत्रित अधिकारी स्तर के अधिकारी के लिए कार्यालय परिसर या किसी अन्य स्थान पर वर्दी में नृत्य करना असभ्य, अशोभनीय और पदीय कर्तव्यों के विपरीत आचरण है। निलंबन अवधि में उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता का मुख्यालय रीवा निर्धारित किया गया है।