जिला योग समिति एवं योगासन भारत सिंगरौली द्वारा आयोजित की गयी शोकसभा
सिंगरौली~: बुधवार को जिला योग समिति एवं योगासन भारत सिंगरौली द्वारा मल्हार पार्क में दिवंगत शिक्षाविद अमृत विद्यापीठ संचालक डॉ अस्वनी तिवारी की याद में शोकसभा एवं श्रद्दांजलि कार्यक्रम रखा गया जहाँ योग समिति के अलावा जिले के अन्य सभी सामाजिक राजनैतिक, पत्रकार छात्र एवं अन्य आमजनमानस लगभग सैकड़ों की तादाद में उपस्थित हो उनके छायाचित्र पर दो मिनट मौन रख श्रद्धासुमन अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और उनको इस्वर अपने चरणों मे स्थान दें कि प्रार्थना की बता दें कि श्री तिवारी का देहावसान विगत 17 अप्रैल को उनके घर की सीढ़ियों से गिरने के कारण हो गया था शोकसभा के दौरान योगासन भारत सिंगरौली के अध्यक्ष डॉ आरडी पाण्डे ने जीवन के सुनहरे पलों को और उनके ब्यक्तित्व के खास लम्हों को याद कर लोगो के बीच रखा तत्पश्चात वहाँ पहुंचे सभी लोगों ने दिवंगत डॉ अस्वनी तिवारी के साथ बिताए पलों को याद किया व उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर शोकसभा व श्रध्दांजलि के दौरान निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डे,योगासन भारत सिंगरौली अध्यक्ष डॉ आरडी पाण्डे ,विस्वभरन द्विवेदी, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, पूर्व सीएसपी गोविंद पांडे,पूर्व सिडा अध्यक्ष बीरेंद्र मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, गजमोचन सिंह,कांग्रेस सेवादल के रुपेशचंद्र पांडे, कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, धनराज गेहानी,राजकुमार कुशवाहा,अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ जिलाध्यक्ष प्रवीण शुक्ला, राजेश दुबे,बृजेश शुक्ला, ओमप्रकाश तिवारी,अस्वनी दुबे,मनीष चौबे,सुरेश गिरी प्रखर,जेपी मिश्रा, सहित अन्य सैकड़ो से ऊपर की तादाद में लोग उपस्थित हो अपनी अपनी ओर ले दिवंगत शिक्षा विद अस्वनी तिवारी को श्रद्दांजलि दी